मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला संचालन समिति की बैठक।
लखीसराय

लखीसराय – जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मिशन शक्ति एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, संरक्षण एवं पुनर्वास से
संबंधित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में मिशन शक्ति के संबल उपयोजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष में कुल 103 मामलों का
निष्पादन किया गया है। वहीं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर 95 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 88 मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन कर पीड़ित महिलाओं को आवश्यक सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अब तक कुल 61 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 4,327
प्रतिभागियों ने सहभागिता की।मिशन शक्ति के सामर्थ्य उपयोजना अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र द्वारा 29 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 1,560 महिलाएं एवं बालिकाएं शामिल हुईं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से 102 लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा
गया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहयोग प्राप्त हुआ। बैठक में सखी निवास एवं शक्ति सदन के संचालन एवं व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित पालनाघर, सामाजिक पुनर्वास कोष, कौशल विकास
प्रशिक्षण केंद्र एवं अल्पावास गृह की स्थिति पर भी चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार का लंबित कार्य न रखा जाए तथा सभी मामलों का निष्पादन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने शी-बॉक्स पोर्टल पर पंजीकृत निजी संस्थानों में आंतरिक समिति के गठन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया, ताकि कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायत निवारण की प्रभावी व्यवस्था बनी रहे। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल
पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पाण्डेय, जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, हब के जिला मिशन समन्वयक तथा सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।




