महिला ने अपने पति, दो देवर के खिलाफ झाझा थाना में आवेदन देकर दर्ज कराई प्राथमिकी।
जमुई झाझा

झाझा(जमुई)- एक विवाहिता महिला ने अपने पति, दो देवर के खिलाफ झाझा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में सपना देवी ने बताई की
मेरी शादी झारखंड के जसीडीह रोहीणी के वार्ड संख्या 10 सुनील पासवान के साथ 17 साल पहले हुई। शादी के बाद से ही पति, देवर नंदलाल पासवान, दीपक पासवान
मेरे साथ मारपीट करने लगा और तरह तरह की प्रताड़ना देने लगा जिसको किसी तरह सहती रही। पति, देवरों के द्वारा मारपीट करने पर कई बार अपने मायके झाझा चरघरा पासवान टोला आ जाती थी। 9 दिसम्बर को भी
ससुराल में मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद किसी तरह मैं अपने मायके आ गई। वही देवर दीपक मेरे मायके आकर गाली गलौज कर
मारपीट करने लगा। जब मेरी मां सीता देवी, बड़ी बहन गुड़िया देवी भाभी प्रियंका देवी बीच बचाव करने लगी तो देवर ने उनलोगों के साथ भी मारपीट किया और मेरी
बहन के गले से सोने का चेन छीन लिया।देवर ने मुझे घायल करने के बाद जान मारने की धमकी भी दिया।




