बिहारराज्यलोकल न्यूज़

महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामनगर पिपरिया में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति छात्राओं को जागरूक करना तथा उन्हें अपने अधिकारों, कानून एवं सरकारी सहायता व्यवस्थाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति, श्रीमती बंदना पाण्डेय ने कहा कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुप्रथा है, बल्कि यह कानून का गंभीर उल्लंघन भी है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह का दुष्प्रभाव बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा तथा उनके पूरे जीवन पर पड़ता है। इससे बालिकाओं के विकास के अवसर सीमित हो जाते हैं और वे अपने सपनों को साकार नहीं कर पातीं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि कम से कम स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त करेंगी, स्वयं बाल विवाह नहीं करेंगी और न ही किसी अन्य का बाल विवाह होने देंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना प्राप्त होती है, तो उसकी जानकारी तुरंत अपने शिक्षक या शिक्षिका को दें अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम के दौरान हब के जिला मिशन समन्वयक श्री प्रशांत कुमार ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महिला सशक्तिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों, लाभों एवं सहायता प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं महिलाओं एवं बालिकाओं को संरक्षण, परामर्श, कानूनी सहायता और आत्मनिर्भरता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अंत में बाल विवाह की रोकथाम एवं बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी उपस्थित छात्राओं को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरभ कुमार, वार्डन सह शिक्षिका रिमझिम कुमारी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं। यह जागरूकता कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ। ज्ञात हो कि इसी दिशा में विकासार्थ ट्रस्ट द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम का संचालन लखीसराय में किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!