मधुबनी में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हमला, पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल।
मधुबनी

मधुबनी – जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकाही विशनपुर गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस–प्रशासन की टीम पर सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक पुलिस जवान के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिसे तत्काल
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर प्रशासनिक
आदेश के तहत फुलकाही विशनपुर गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। विरोध देखते ही देखते उग्र हो गया और आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव व
धक्का–मुक्की शुरू कर दी। हमले के दौरान एक पुलिस जवान के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
वहीं, ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए अंचलाधिकारी (सीओ) को भी मौके से खदेड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि सीओ ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। अधिकारियों के अनुसार
फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल है और हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और पुलिस बल पर हमला करना गंभीर अपराध है। इस मामले को लेकर फुलपरास थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी
गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए विभागीय स्तर पर भी पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है।




