मांझी के वायरल वीडियो पर, एजाज अहमद बोले—अब खुद स्वीकार कर रहे हैं कि चुनाव कैसे जीते गए।
गया

गया- बिहार के गया जिले से सामने आया केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मांझी सार्वजनिक मंच से मगही भाषा में चुनावी नतीजों को लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस वीडियो को लेकर
चुनावी व्यवस्था, लोकतंत्र की पारदर्शिता और प्रशासनिक भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में जीतन राम मांझी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे पहले भी “गलती से हार गए थे” और अगर समय रहते उपाय नहीं किया जाता तो परिणाम अलग हो सकता था।
उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय वे करीब 2700 वोट से पीछे चल रहे थे, लेकिन प्रयास करने के बाद जीत हासिल कर ली गई। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग तरह की व्याख्याएं की जा रही हैं। वीडियो सामने आते ही विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है।
इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मांझी के इस बयान से अब यह साफ हो गया है कि बिहार में चुनाव कैसे जीते गए और किस तरह वोटों की चोरी हुई। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि “अब खुद केंद्रीय मंत्री यह स्वीकार कर रहे हैं कि चुनावी
नतीजों को प्रभावित किया गया। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है। चुनाव आयोग और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।” उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और चुनावी प्रक्रिया को लेकर जनता के सामने सच्चाई लाई जानी चाहिए। एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि
सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है और चुनावों में जनता के जनादेश से खिलवाड़ किया गया है। वहीं, मांझी के समर्थकों का कहना है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है और वीडियो को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी तक केंद्रीय मंत्री की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान को और बढ़ा सकता है। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया से निकलकर मुख्यधारा की राजनीति में आ चुका है और आने वाले दिनों में इस पर और बयानबाजी तेज होने की संभावना है।




