
बांका – बांका के मंदार महोत्सव 2026 (बौंसी मेला/पापहरणी मेला) की व्यापक तैयारी और विधि-व्यवस्था की समीक्षा हेतु शनिवार को मंदार मंच, मंदार मेला ग्राउंड, बौंसी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक
की अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता अजित कुमार ने की। बैठक में विधायक बाँका रामनारायण मंडल तथा विधायक कटोरिया पूरनलाल टुडू विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों
द्वारा अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि— मेला अवधि को पाँच दिन किया जाए, मधुसूदन मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की जाए, पेयजल, विद्युत प्रबंधन और साफ-
सफाई को और सुदृढ़ किया जाए। अपर समाहर्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मंदार महोत्सव का भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। पर्यटन शाखा को मेला परिसर की खराब हाई-मास्ट
लाइटों को तुरंत ठीक कराने का आदेश दिया गया। साथ ही, मंदार पर्वत के परिक्रमा पथ की जर्जर स्थिति को देखते हुए मेला शुरू होने से पहले इसकी मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। अपर समाहर्ता ने कृषि प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर
गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने को कहा। नगर पंचायत बौंसी को मेला परिसर में— नियमित साफ-सफाई, शौचालयों का रखरखाव, प्रकाश व्यवस्था, तथा ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को पेयजल आपूर्ति निर्बाध रखने और चेंजिंग रूम उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया गया। परिवहन विभाग को पर्याप्त पार्किंग, बैरिकेटिंग और ड्रॉप-गेट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। विद्युत प्रमंडल को मेला अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति और खुले तारों पर सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। सफा धर्मावलंबियों के लिए ठहरने के स्थान, चेंजिंग रूम तथा अलाव की विशेष व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, एसडीओ, पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




