मामूली विवाद में किशोर की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, मौत के कारणों पर सस्पेंस।
नालंदा

नालंदा- हरनौत थाना क्षेत्र के सिरचंदपुर गांव में मामूली विवाद ने एक किशोर की जान ले ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है। परिजनों ने पड़ोसियों पर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं पुलिस इसे संदिग्ध सड़क दुर्घटना से जोड़कर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार,
गांव में पड़ोसी बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए मोहम्मद दिलशाद मौके पर गया था। इसी दौरान मोहम्मद सोनू, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद कमरूद और मोहम्मद बुलबुल ने मिलकर दिलशाद पर ईंट-पत्थरों से हमला कर उसे
गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिसमें हासिम खातून, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद अली और मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में
भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद दिलशाद को परिजन इलाज के लिए कल्याणविगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर, इस मामले में डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने
बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों के बीच मारपीट की बात सामने आई है, जिसमें मोहम्मद दिलशाद घायल हुआ था। इलाज के बाद वह अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।




