लूट का नाटक रचकर कराई गई हत्या का मामला: 50 हजार का इनामी कुख्यात अमर कुमार राज उर्फ सोनू गिरफ्तार।
गया

गया – गया पुलिस ने लूट का नाटक रच कर पत्नी की हत्या करवाने के बहुचर्चित मामले का पर्दाफाश करते हुए इस कांड के मुख्य आरोपी एवं ₹50,000 इनामी अपराधी अमर कुमार राज उर्फ सोनू उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात अमर कुमार राज उर्फ
बाबा, बोधि बीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अमर कुमार राज गया जंक्शन के आसपास देखा गया है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने
छापेमारी कर उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 10 दिसंबर 2025 को ग्राम रामपुर और महादी आहार के बीच एनएच–69 पर एक दंपति के साथ लूट की घटना हुई थी। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पति-पत्नी को निशाना बनाया और पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रारंभिक जांच में इसे सामान्य लूट का मामला माना जा रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी अमर कुमार राज ने अपनी पत्नी की हत्या करवाने के लिए ₹3 लाख का सौदा तय किया था। इसी उद्देश्य से उसने अपने
आपराधिक साथी आकाश कुमार को कथित शूटर पंकज कुमार से मिलवाया। योजना के तहत आकाश ने सलैया निवासी सूरज कुमार, धर्मवीर और आशीष कुमार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। गया पुलिस ने पहले ही आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और दो जिंदा
कारतूस बरामद किए गए थे। आगे की पूछताछ में हत्या की साजिश का पूरा खुलासा हुआ। डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि अमर कुमार राज की गिरफ्तारी मामले में बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि यह हत्या पूरी
तरह से पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसे लूट की घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी। टीम ने मामले के हर सदस्य पर निगरानी रखकर एक-एक आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा में तेज कार्रवाई की है।




