लखीसराय में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न।
लखीसराय

लखीसराय — कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार लखीसराय में दो दिवसीय ज़िला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कविता लेखन, कहानी लेखन, वक्तृता, चित्रकला, समूह लोक
गायन, समूह लोक नृत्य तथा विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विविध विधाओं में जिलेभर के युवाओं ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माननीय उप मुख्यमंत्री
बिहार श्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं को अपनी मेधा और कला कौशल प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है तथा इस प्रकार के
आयोजन नई प्रतिभाओं को पहचानने और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माननीय द्वारा कविता, कहानी, चित्रकला, समूह लोक नृत्य और विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित नौवें
राष्ट्रीय जम्हूरी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लखीसराय के स्काउट एवं गाइड को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दिनभर चलने वाले अन्य कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित होते रहे। अंत में समूह लोक गायन के प्रतिभागियों को ज़िला पदाधिकारी द्वारा
प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। महोत्सव में निर्णायक मंडल, सहयोगी शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों को भी उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र
देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज़िला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, फ़िल्मकार मोहित मट्टू, रविराज पटेल सहित जिले के सभी सात प्रखंडों के जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।





