लखीसराय के एसपी अजय कुमार किऊल थाने का किया निरीक्षण,निरीक्षण के बाद गरीब असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण।
लखीसराय

एसपी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन में बच्चियों को साइबर फ्रॉड के प्रति किया जागरूक।
लखीसराय – लखीसराय के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने किऊल थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर,कार्यालय कक्ष, हाजत, मालखाना,अभिलेख पंजी समेत लंबित मामलों
की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। एसपी ने थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आमजन से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के
साथ कार्रवाई करने, फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेने,समयबद्ध अनुसंधान, नियमित गश्ती एवं प्रभावी अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई, अनुशासन और रिकॉर्ड
संधारण को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए। एसपी अजय कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के
उपरांत एसपी अजय कुमार ने मानवीय पहल करते हुए किऊल थाना परिसर में गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना
सामाजिक दायित्व है और पुलिस जनसेवा के भाव से सदैव तत्पर रहेगी।वहीं दूसरी ओर एसपी अजय कुमार ने किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखीसराय एसपी अजय कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन का दौरा कर छात्र-छात्राओं को साइबर
फ्रॉड एवं ऑनलाइन अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।एसपी ने बताया कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना, फेक वेबसाइट तथा सोशल मीडिया
पर मिलने वाले लुभावने ऑफर साइबर ठगी के प्रमुख तरीके हैं, जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल या ओटीपी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों, शिक्षकों या पुलिस
को दें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी होती है तो बिना देर किए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। एसपी अजय कुमार ने विशेष रूप से कहा कि
गांव की लड़कियां साइबर अपराधियों का आसान निशाना बनती हैं, इसलिए उन्हें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल की बच्चियों से झांसी की रानी की तरह निडर रहने का आह्वान किया और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर थाना जाने से डरना नहीं है। थाना आपकी सुरक्षा और समस्या के समाधान के लिए ही बना है। आवश्यकता पड़ने पर सीधे नजदीकी थाना या एसपी कार्यालय से संपर्क करें।इस दौरान डिजिटल अरेस्टिंग जैसे साइबर फ्रॉड के नए तरीकों से भी बच्चों को अवगत कराते हुए उससे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही एसपी ने बच्चों से रील्स बनाने पर कम और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम में किऊल थाना के कई पुलिस पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण सहित अन्य लोग मौजूद थे। बच्चों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका एसपी ने सरल भाषा में उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में एसपी अजय कुमार ने स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल एवं चॉकलेट का वितरण किया। कार्यक्रम के समापन पर कई बच्चों ने एसपी के साथ सेल्फी भी ली, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।मौके पर किऊल थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार,रिशु रानी सहित थाना के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।




