लखीसराय जिला प्रशासन का आह्वान—सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी हेतु कलाकारों से बायोडाटा आमंत्रित।
लखीसराय

लखीसराय – ज़िला प्रशासन, लखीसराय द्वारा वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों—संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, लोककलाओं तथा अन्य विधाओं में ज़िले के कलाकारों की व्यापक एवं पारदर्शी
भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी कलाकारों से वर्ष भर किसी भी कार्यदिवस में अपना बायोडाटा जमा कराने का आह्वान किया जाता है। यह प्रक्रिया निरंतर है; कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। कलाकार अपनी
सुविधानुसार किसी भी समय ज़िला कला एवं संस्कृति कार्यालय, लखीसराय में उपस्थित होकर बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इसका उद्देश्य ज़िले के सभी विधाओं के कलाकारों का अद्यतन डाटाबेस तैयार करना है, ताकि ज़िला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चयन प्रक्रिया सुगम हो, प्रतिभाशाली कलाकारों को उपयुक्त अवसर समय पर उपलब्ध कराए जा सकें तथा विभिन्न कला विधाओं का संरक्षण, संवर्धन एवं प्रभावी प्रस्तुति सुनिश्चित की जा सके। कलाकार अपने बायोडाटा की एक मुद्रित प्रति, फ़ोटो तथा प्रमाण-पत्रों की प्रतियाँ संलग्न करते हुए कार्यालय में जमा करें। इच्छुक कलाकार अपनी डिजिटल प्रोफ़ाइल (सोशल मीडिया/यूट्यूब/वीडियो लिंक/फ़ोल्डर) का उल्लेख भी अवश्य करें। बायोडाटा प्रारूप में (सभी
कलाकारों हेतु अनिवार्य) 1. नाम (हिंदी एवं अंग्रेज़ी में)।2. पिता/माता का नाम 3. पूरा पता (पिनकोड सहित) 4. मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी 5. कला विधा (शास्त्रीय गायन, वाद्य, नृत्य, लोकगायन, लोकनृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, अन्य) 6. उप-विधा/स्पेशलाइज़ेशन 7. औपचारिक प्रशिक्षण का विवरण संलग्न करें (गुरु/संस्थान, प्रशिक्षण अवधि) 8. शैक्षणिक योग्यता , 9. कला उपलब्धियाँ* a. प्रतियोगिताएँ (जिला/राज्य/राष्ट्रीय) b. पुरस्कार/सम्मान c. प्रमुख प्रस्तुतियाँ 10. कार्य अनुभव (स्टेज परफॉर्मेंस, कार्यशालाएँ, शिक्षण आदि) 11. ऑडियो/वीडियो लिंक 12. आधार संख्या/पहचान पत्र प्रकार एवं संख्या 13. पासपोर्ट आकार का नवीनतम
फोटो 14. अन्य विशेष जानकारी (यदि कोई हो) इस चिन्ह * की जानकारियों के साथ साक्ष्य संलग्न करें। प्रस्तुत बायोडाटा के आधार पर कलाकारों को वर्षभर आयोजित कार्यक्रमों हेतु चयनित किया जाएगा। अधूरा या अस्पष्ट बायोडाटा चयन प्रक्रिया में बाधक होगा। जमा करने का स्थान: ज़िला कला एवं संस्कृति कार्यालय, समाहरणालय, (कार्यालय का समय: प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक, कार्यदिवसों में) होगा।




