बिहारराज्यलोकल न्यूज़
कर्मियों से लेवी की मांग कर मारपीट व गोली फायरिंग कर कर्मियों से रुपए लूटने के दर्ज मामले में तीन लोग हिरासत में।
जमुई झाझा

झाझा(जमुई) सिंचाई विभाग के द्वारा नकटी डैम के पास सड़क, भवन निर्माण के साथ नकटी डैम की मरम्मती के कार्य मे लगे राजीव कुमार कंट्रक्शन कम्पनी के कर्मियों से
लेवी की मांग करते हुए तीन कर्मियों के साथ मारपीट व गोली फायरिंग कर कर्मियों से रुपए लूटने के दर्ज मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए तीन लोगों को
हिरासत में लिया है। रविवार को दर्ज आवेदन पर सोमवार को एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएचओ संजय कुमार
दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से हर बिंदुओ पर जांच किया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई
करते हुए बैजला के रहने वाले संजय यादव, कुसैना गांव के विशुनदेव यादव और बैजनाथ यादव को हिरासत में
लेकर पूछताछ की जा रही है।




