किशनगंज में अवैध नर्सिंग होम व पैथोलॉजी पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, आधा दर्जन से अधिक केंद्र सील।
किशनगंज

किशनगंज- जिले में बिना पंजीकरण और मानकों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे अवैध नर्सिंग होम और पैथोलॉजी केंद्रों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग
की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एक नर्सिंग होम और सात पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध केंद्र संचालकों में खलबली मच गई है।प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल
रही थीं कि जिले में अवैध स्वास्थ्य केंद्र “कुकुरमुत्तों की तरह” तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां न तो मरीजों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा था और न ही किसी प्रकार का मेडिकल मानक पालन किया जा रहा था। कई केंद्र बिना किसी पंजीकरण और तकनीकी योग्यता के संचालित हो
रहे थे।छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निम्नलिखित संस्थानों को सील किया— एम. आर. हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल, कोचाधामन पैथ लैब, ए-प्लस डायग्नोस्टिक, मेक्स पैथोलॉजी एवं अन्य दर्जन भर संदिग्ध केंद्र। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एडीएमओ (ADMO) आदित्य कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के
आदेश पर यह सख्त कदम उठाया गया है। “मानकों और नियमों का पालन नहीं करने तथा बिना पंजीकरण अवैध रूप से संचालन करने वाले केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे संस्थानों पर नज़र रखी जाएगी।” — आदित्य कुमार, ADMO किशनगंज छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक राज कुमार रंजन सहित कई अधिकारी
शामिल थे। टीम अब इन केंद्रों के दस्तावेज़ों, स्टाफ की योग्यता और अन्य कानूनी पहलुओं की जांच में जुट गई है। प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और भी केंद्रों पर कार्रवाई संभव है। अवैध स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई इस बड़ी कार्रवाई को लोगों ने सराहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे केंद्र मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे और प्रशासन का यह कदम स्वागत योग्य है।




