कारनामेपुर बाज़ार में नवजात को फेंका, पुलिस ने बचाया; आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
आरा

आरा – आरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को कारनामेपुर बाज़ार में फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और महिला हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को बचाते हुए तुरंत आरा सदर अस्पताल में
भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने के बाद बच्ची को विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर अनील कुमार की निगरानी में बच्ची का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की स्थिति
फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, और उसे लगातार चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जा रही है। आरा सदर अस्पताल में जैसे ही नवजात बच्ची की खबर फैली, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। अस्पताल परिसर में लगातार लोग उसकी कुशलक्षेम जानने पहुंच
रहे हैं। कई लोगों ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा भी जाहिर की है। कारनामेपुर बाज़ार में नवजात के मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस और महिला हेल्पलाइन की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम ने बच्ची को
सुरक्षित उठाकर अस्पताल पहुंचाया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्ची को गोद लेने की मांग करने वालों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन गोद लेने की प्रक्रिया पूर्णतः कानूनी प्रक्रिया और चाइल्डलाइन/जन कल्याण विभाग के माध्यम से ही
की जाएगी। फिलहाल नवजात बच्ची सुरक्षित हाथों में है और उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किसने और क्यों यह बच्ची बाज़ार में फेंकी।




