कारीसाथ स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंटी; अफरा-तफरी, परिचालन बाधित।
आरा

आरा/बक्सर – आरा–पटना–डीडीयू रेलखंड पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली 03241 स्पेशल ट्रेन कारीसाथ रेलवे स्टेशन के निकट अचानक दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया और यात्रियों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। सूत्रों के अनुसार, ट्रेन आरा स्टेशन से खुलकर सामान्य रफ्तार से बक्सर की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान कारीसाथ स्टेशन के समीप ट्रेन के कोच अचानक दो हिस्सों में बंट गए। इंजन वाला आधा हिस्सा काफी दूर तक चलता चला गया, जबकि पीछे का हिस्सा वहीं रुक गया। इससे डिब्बों में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर बाहर निकलने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही आरा, बक्सर और दानापुर रेल मंडल के अधिकारी तुरंत मौके पर रवाना हो गए। रेलवे तकनीकी टीम ने दोनों हिस्सों की जाँच शुरू की और प्राथमिक रूप से कपलिंग में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वास्तविक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना के बाद अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। तकनीकी टीम द्वारा कपलिंग की मरम्मत और पुनः जोड़ने की प्रक्रिया के कारण अन्य ट्रेनों को भी रोकना पड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थिति को सामान्य करने में कुछ और समय लग सकता है। ट्रेन के अचानक दो हिस्सों में विभाजित होने से यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक किनारे सुरक्षित स्थान पर चले गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है, और समय रहते ट्रेन को नियंत्रित कर बड़ा हादसा टल गया। सूचना है कि आगे निकल चुका इंजन बाद में तकनीकी टीम की मदद से पीछे लाया गया। दोनों हिस्सों को जोड़ने का प्रयास देर तक चलता रहा। घटना के कारण संबंधित खंड पर रेल सेवा परिचालन प्रभावित रहा।




