
डेहरी (रोहतास)- रोहतास जिले के डेहरी शहर में कैनाल रोड के किनारे सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर
चलाया। इस दौरान मिट्टी और पक्के सहित कई अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के समय मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और अवैध रूप से रह रहे लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए। स्थानीय लोगों ने
आरोप लगाया कि कड़ाके की ठंड में उनके सिर से छत छीन ली गई है और अब उनके सामने रहने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। पीड़ितों ने सवाल उठाया कि अतिक्रमण के दौरान समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की
गई और बड़े अतिक्रमणों पर प्रशासन की चुप्पी क्यों रहती है। उनका कहना है कि गरीबों के आशियानों पर ही बुलडोजर चलता है। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल
तैनात रहा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी करते रहे। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना अनिवार्य
है और अवैध कब्जाधारियों से स्वेच्छा से जमीन खाली करने की अपील की गई है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।




