जोगबनी में एसएसबी 56वीं बटालियन की ‘रन फॉर यूनिटी’, हजारों लोगों ने लगाई दौड़।
अररिया

जोगबनी (अररिया)- देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 56वीं बटालियन की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी के जवानों और
अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए दौड़ लगाई। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में आयोजित इस दौड़ में सीमा पार नेपाल में रह रहे बड़ी संख्या में
भारतीय नागरिकों ने भी भाग लिया। जोगबनी बीसीपी गेट से इंडियन चेकपोस्ट (आईसीपी) गेट तक आयोजित रन फॉर यूनिटी में स्कूली बच्चों, युवाओं, पुरुषों के साथ महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम से पूर्व जोगबनी नगर क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया
था। पूरे शहर में तोरण द्वार लगाए गए, राष्ट्रध्वज फहराए गए और दौड़ के निर्धारित मार्ग पर विशेष साफ-सफाई की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल नजर आया। दौड़ का शुभारंभ जोगबनी बीसीपी गेट से किया गया, जहां एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार, अररिया के एसपी अंजनी
कुमार, जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी तथा नरपतगंज विधायक देवयंती यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दौड़ का समापन इंडियन चेकपोस्ट परिसर में हुआ, जहां प्रतिभागियों को एसएसबी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संबोधित किया। मौके पर नरपतगंज विधायक देवयंती
यादव ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती के बाद से सीमाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। हमारे जवान दिन-रात सरहद की सुरक्षा में लगे रहते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से एसएसबी और आम नागरिकों के बीच आपसी समन्वय और विश्वास और अधिक मजबूत होता है।अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा का इलाका है। यहां देश की एकता
और अखंडता को बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और आम नागरिकों को यह संदेश मिलता है कि सुरक्षा एजेंसियां उनकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं। वहीं एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल दौड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से नशा मुक्ति, बाल विवाह, मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।




