जमुई जिलाधिकारी ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, विभागीय समन्वय और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर दिया जोर।
जमुई

जमुई – समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता तथा सभी प्रखंडों के
अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच तालमेल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी
समन्वय बनाए रखते हुए विकास कार्यों की प्रगति को तेज करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भूमि से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास योजनाओं के लिए भूमि उपलब्धता बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया
जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग, मध निषेध विभाग, रजिस्ट्री कार्यालय, उद्योग विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पशुपालन व मत्स्य विभाग, मनरेगा, कला-संस्कृति विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य कई विभागों से
क्रमवार भूमि उपलब्धता और वर्तमान स्थिति पर फीडबैक लिया। बैठक में नीलाम पत्र वादों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों के मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि ऐसे मामलों का निष्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकाया राशि की वसूली में तेजी लाकर लंबित वादों का जल्द से
जल्द निपटारा सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जन शिकायतों, जनता दरबार, सीपीग्राम और उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनता से संबंधित प्रत्येक शिकायत का समय सीमा के अंदर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता जनहित और पारदर्शी कार्यप्रणाली है। इसलिए सभी अधिकारी योजनाओं,शिकायतों तथा विकास कार्यों में तेजी लाते हुए बेहतर परिणाम सुनिश्चित करें।




