जमुई जिला में पहली बार आट्या-पाट्या खेल की हुई शुरुआत, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के परिसर में।
जमुई

जमुई – जमुई जिला में पहली बार खोखो और कबड्डी खेल का मिश्रण आट्या – पाट्या खेल की शुरुआत शनिवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के परिसर में हुई।ज्ञात हो की जमुई जिला में रग्बी फुटबॉल के बाद आट्या – पाट्या खेल की शुरुआत ऑक्सफोर्ड
पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा के प्रयास से हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएसपी रक्षक सुरेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि अजय कुमार, विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, प्रशासक नीरज कुमार सिन्हा, मलयपुर शाखा के प्राचार्य
अनूप कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेल शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा की अगुवाई में बैंड ग्रुप ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों सहित आट्या – पाट्या खेल के राष्ट्रीय खिलाड़ी सह गोल्ड मेडलिस्ट संजीव कुमार, जूनियर कोच सह राष्ट्रीय खिलाड़ी आरुष कुमार,
आट्या-पाट्या बिहार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तरूण कुमार आजाद, नेशनल रेफरी श्याम किशोर सिंह को विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, सचिव कुसुम सिन्हा, जमुई शाखा के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, ऑक्सफ़ोर्ड किड्स इंटरनेशनल के प्राचार्य शिवांगी शरण इत्यादि ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई एवं मलयपुर की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत स्वागत गान से किया। इसके बाद स्कूल परिसर में एक मैच पटना जिला टीम व चैंपियन क्लब के बीच खेला गया। खेले गए इस संघर्षपूर्ण मैच में चैंपियन क्लब ने
पटना जिला की टीम को लगातार दो सेटों में पराजित कर 2 – 0 से मैच जीत कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। मैच के बाद विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित गन्य मान्य लोगों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।




