जमीनी विवाद को लेकर भंडार गांव में चल लाठी–डंडा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सदर से पीएमसीएच पटना रेफर।
लखीसराय

लखीसराय — जिले के चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई और देखते ही देखते लाठी–डंडों की जमकर बरसात होने लगी। इस हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें
प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना भंडार निवासी रेणु देवी, पति जुगल महतो एवं उनका पुत्र नीतीश कुमार से जुड़ी बताई जा रही है। परिवार अपने घर से निकलने वाले नाली के पानी को पास के नहर पैन में डालने के लिए पाइप लगाना चाहता
था। इसी दौरान पड़ोसी विनय कुमार (पिता–हंसराज महतो), मुरारी कुमार (पिता–विनय कुमार), रुपाली कुमारी (पिता–विनय कुमार), सुजाता कुमारी (पति–विनय कुमार) तथा विनय कुमार का साला विकास कुमार ने इस पर आपत्ति जताई। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, और लाठी–
डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। वही तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, दूसरी ओर मारपीट में रेणु देवी का हाथ टूट गया पुत्र नीतीश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि जुगल महतो बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने चानन थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद
चानन थाना अध्यक्ष रश्मिरथी कुमारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सभी घायलों को प्राथमिक
उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रश्मिरथी कुमारी ने बताया “भंडार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। मामले की जांच के बाद उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।”




