जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक एवं AC/DC (Abstract Contingency/Detailed Contingency) मिलान समीक्षा बैठक का आयोजन ओम के उच्चारण के साथ।
लखीसराय

लखीसराय – जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार 08 दिसंबर को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक एवं AC/DC (Abstract Contingency/Detailed Contingency) मिलान
समीक्षा बैठक का आयोजन ओम के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के लंबित AC/DC बिलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित कर्मी
अपने-अपने विभागों में लंबित AC बिलों का समुचित मिलान कर निर्धारित समयावधि में DC बिल उपलब्ध कराएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता अथवा अनावश्यक विलंब को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक विभाग को अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने
तथा लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने पर बल दिया गया।जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से की गई, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विभागवार जानकारी प्रस्तुत की गई। समीक्षा में HRMS मैपिंग कार्य, महिला संवाद
कार्यक्रम, अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, परिवहन विभाग की उपलब्धियाँ, पंचायत सरकार भवनों की स्थिति, भूमि उपलब्धता से जुड़े मुद्दे, राजस्व विभाग के लंबित कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा
क्रियान्वित योजनाओं में बेहतर परिणाम तभी संभव है जब विभागों के बीच मजबूत समन्वय तथा पारस्परिक सहयोग स्थापित हो। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागाध्यक्ष नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और फील्ड स्तर पर कार्य की गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आपसी संवाद को और अधिक प्रभावी बनाने तथा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सह जिला जनसंपर्क
पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सुमन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।




