
लखीसराय – दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को किसान दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के आर के मैदान लखीसराय में
आयोजित किया गया। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी लखीसराय एवं माननीय विधायक सूर्यगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया गया।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य कृषकों को कृषि यांत्रिकीकरण योजना से अवगत कराते हुए कृषकों को अनुदानित दर पर यंत्र उपलब्ध करना था। इस मेले में कृषि एवं कृषि से
संबंधित विभाग द्वारा अपने योजनाओं की जानकारी से संबंधित प्रादर्श लगाया गया। दो दिवसीय यांत्रिकीकरण मेले में कुल 73 किसानों को अनुदानित दर पर 35.53
लाख रुपए का यंत्र उपलब्ध कराया गया जिसमें मैन्युअल किट, चाराकल, रोटावेटर, थ्रेसर, पावर वीडर, पावर स्प्रेयर, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर योजना अंतर्गत अनुदानित यंत्र उपलब्ध कराया
गया। अंतिम दिवस में मेला का समापन जिला कृषि पदाधिकारी लखीसराय द्वारा किया गया, साथ ही मेले में यंत्र विक्रेताओं को उनके प्रादर्स लगाने हेतु प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया गया। इस मेले में उपनिदेशक (कृषि अभि0) सहायक निदेशक (पी0 सं0) सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक atm /btm कृषि सलाहकारों अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कृषकों द्वारा भाग लिया गया।




