बिहारराज्यलोकल न्यूज़

झाझा विधायक दामोदर रावत ने किया नागी डैम का दौरा, पर्यटन व पक्षी संरक्षण की संभावनाओं पर दिया जोर।

जमुई झाझा

झाझा- झाझा विधायक दामोदर रावत ने बुधवार को जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध नागी डैम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता, पर्यावरणीय महत्व और पर्यटन संभावनाओं का अवलोकन किया। विधायक के आगमन से स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों में उत्साह देखा गया। नागी डैम, जिसे नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य के नाम से भी जाना जाता है, बिहार का एक प्रमुख पक्षी विहार और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह क्षेत्र रामसर आर्द्रभूमि के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसे महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र का दर्जा भी हासिल है। यहां सर्दियों के मौसम में देश-विदेश से प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। खासकर नवंबर से अप्रैल के बीच साइबेरियन पक्षियों सहित लगभग 150 प्रजातियों के स्थानीय और प्रवासी पक्षी यहां देखे जा सकते हैं। बार-हेडेड गूज जैसे दुर्लभ पक्षी इस क्षेत्र की पहचान हैं, जो इसे पक्षी प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए खास बनाते हैं। चारों ओर फैली हरी-भरी पहाड़ियां, स्वच्छ जलाशय और शांत वातावरण नागी डैम को प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाते हैं। यहां आने वाले पर्यटक बर्डवॉचिंग के साथ-साथ बोटिंग और पिकनिक का भी आनंद लेते हैं। बिहार पर्यटन विभाग द्वारा इस स्थल को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिल सके। दौरे के दौरान विधायक दामोदर रावत ने कहा कि नागी डैम (नागी-नकटी) बिहार का एक अत्यंत खूबसूरत और शांत स्थल है। यह न केवल पक्षी प्रेमियों के लिए बल्कि प्रकृति और शांति की तलाश में आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक आदर्श डेस्टिनेशन है। उन्होंने इस क्षेत्र के संरक्षण, सुविधाओं के विस्तार और पर्यटन विकास की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि उचित योजना और प्रचार-प्रसार से नागी डैम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है। इस दौरान उनके साथ जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद राव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!