झंझारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गुप्त सूचना पर शराब से लदा टाटा 407 जब्त, 1600.5 लीटर विदेशी शराब बरामद।
झंझारपुर

झंझारपुर- मधुबनी पुलिस कप्तान के निर्देश पर झंझारपुर पुलिस ने मंगलवार की रात एक बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-27 पर शराब ले जा रहे एक टाटा 407 ट्रक को खदेड़कर पकड़ लिया। पीछा करने पर चालक चलती
गाड़ी से कूदकर फरार हो गया, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर सिमरा के पास पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदी शराब की कार्टून सड़क पर बिखर गईं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी कार्रवाई का खुलासा किया। पुलिस द्वारा जब्त शराब में विभिन्न ब्रांडों की बड़ी खेप शामिल है। बरामद शराब का विवरण इस प्रकार है—रॉयल एस्टेक – 158.25 लीटर, मैजिक मोमेंट – 417.75 लीटर, ओल्ड मंक – 458.25 लीटर, ग्रीन
लेवल व्हिस्की – 566.25 लीटर सभी बोतलें 750 मिलीलीटर पैक में थीं। कुल बरामद शराब की मात्रा 1600.5 लीटर आंकी गई है।पुलिस टीम जब संदिग्ध टाटा 407 को रोकने का प्रयास कर रही थी, तभी चालक वाहन की गति बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस के लगातार पीछा करने पर चालक ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी
और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। चालक के कूदते ही वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि मधुबनी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ी खेप शराब की तस्करी के लिए रवाना हुई है। उसी आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “पुलिस ने पीछा कर
टाटा 407 को बरामद कर लिया है। वाहन से कुल 1600.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। ट्रक चालक, मालिक व अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस अब फरार चालक की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही वाहन मालिक और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।झंझारपुर पुलिस की इस कार्रवाई को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान और सख्ती से चलाए जाएंगे।




