जेपी सेनानी सम्मान योजना के लाभ हेतु सेनानियों के आवेदन को निस्तारण हेतु जे0पी0 सेनानी शिविर आयोजित।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिला अंतर्गत जेपी सेनानी सम्मान योजना के लाभ हेतु सेनानियों के आवेदन को निस्तारण हेतु जे0पी0 सेनानी शिविर मंत्रणा कक्ष लखीसराय में आयोजित किया गया इस शिविर में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा लखीसराय अध्यक्ष
बालेश्वर यादव जे0पी0 सेनानी संघ एवं अन्य जे0पी0 सेनानी उपस्थित थे। 17 नवंबर को हुए इस शिविर में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा लखीसराय के द्वारा जे0पी0 सेनानी सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनमें जे0पी0 सेनानी से संबंधित
लखीसराय जिला से संबंध जेपी सेनानियों द्वारा 195 आवेदन प्राप्त हुआ जिसका निस्तारण किया जाना है। उनके द्वारा बताया गया कि जे0पी0 आंदोलन के दौरान मीशा/ डी ए आर में एक माह से छह माह तक कारा में निरुद्ध रहने पर 7500 तथा 6 मार्च से अधिक निरुद्ध
रहने पर 15000 प्रति माह पेंशन का प्रावधान है। एक माह से कम अवधि के लिए कारागार में रहने अथवा भूमिगत रहे व्यक्तियों तथा आंदोलन में योगदान करने वाले अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देने का प्रावधान है। उक्त सम्मान योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को कारा निरुद्धता का साक्ष्य प्रस्तुत
करना होता है साक्ष्य नहीं रहने की स्थिति में थाना में दर्ज प्राथमिक, न्यायालय में दाखिल आरोप पत्र अथवा कोई अन्य अभिलेखीय साक्ष्य समर्पित करना होगा। जे0पी0 सेनानी के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि अधिकांश आवेदकों के पास भूमिगत होने का कोई साथ उपलब्ध नहीं है। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा लखीसराय को उक्त आवेदक से संबंधित कोई भी एक अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया
गया है। साक्ष्य उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में साथ में कारा में निरुद्ध रहे जे0पी0 सेनानियों के द्वारा समर्पित साक्ष्य प्रस्तुत करने पर विचार किया जा सकता है। जे0पी0 सेनानियों के द्वारा मांग की गई की एक माह तक निरुद्ध रहे जे0पी0 सेनानियों का भी पेंशन की राशि दी जाए तथा मीसा डी0 आई0 आर0 के अतिरिक्त अन्य प्राथमिकी में भी पेंशन का लाभ दिया जाए। अंत में सभी आवेदकों से पूर्व में आवेदन के आलोक में उपलब्ध साक्ष्यों को संधारित किया गया। तत्पश्चात शिविर की कार्रवाई समाप्त की गई।


