जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का समापन विश्वमानवाधिकार दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस निकालकर।
लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में चल रहे 16 दिवसीय जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का समापन विश्वमानवाधिकार दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस निकालकर समापन किया गया। मशाल जुलूस न्यू
पार्किंग से शहीद द्वार तक निकला गया। शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के श्रीमती बंदना पाण्डेय ने
मशाल जुलूस निकालने से पहले उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए आज जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जा रहा है। सिर्फ कार्यक्रम का समापन
किया गया है न कि जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध आवाज का समापन हुआ है। इसलिए यदि किन्हीं के साथ जेंडर आधारित हिंसा हो रही है तो उसका विरोध करें और आज विश्वमानवाधिकार दिवस भी है इसलिए आज हमसभी संकल्प ले कि सभी मानव के हितों की
रक्षा हो। बाल विवाह रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से शपथ भी दिलाया गया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिंहा, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी,
महिला पर्यवेक्षिका निशा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सुजाना वर्मा, कौशल्या कुमारी,लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, किस्मत कुमारी, लेखा सहायक सुमित कुमार आंगनबाड़ी सेविका ज्योति कुमारी, रंजना कुमारी, अनिता कुमारी सहित कई अन्य सेविका व महिला एवं बाल विकास निगम के कर्मी मौजूद रहे।




