हम (सेकुलर) के कार्यकर्ता सम्मेलन में विजयी प्रत्याशियों का हुआ सम्मान, कम भीड़ पर जीतन राम मांझी नाराज।
गया

गया जी – गया जी शहर के हरिदास सेमिनरी सांस्कृतिक केंद्र परिसर में रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के कार्यकर्ता सम्मेलन सह विजय प्रत्याशियों के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पार्टी के सभी विजयी विधायकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हम (सेकुलर) के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, पार्टी के पदाधिकारी,
कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। हालांकि, कार्यक्रम में अपेक्षा से कम उपस्थिति को लेकर पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी नाराज नजर आए। सम्मान समारोह को
संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि एक समय पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 18 प्रतिशत से अधिक थी, लेकिन आज पाकिस्तान में यह घटकर लगभग एक प्रतिशत रह गई है। वहीं
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हो रही हत्याओं और बर्बरता से वे बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर अत्याचार के कारण इन देशों में हिंदुओं की आबादी नगण्य होती जा रही है। कार्यक्रम के दौरान खाली पड़ी कुर्सियों की ओर इशारा करते हुए जीतन राम मांझी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को नसीहत
देते हुए कहा कि यदि गृह जिला गया जी में इस तरह की व्यवस्था रही तो पार्टी की फजीहत होना तय है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कम उपस्थिति को लेकर वे काफी दुखी नजर आए और पार्टी लाइन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगी, जब जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा और कार्यक्रमों की बेहतर तैयारी की जाएगी।




