
सहरसा- नववर्ष के मद्देनज़र अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलवाहट थाना पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही गिट्टी लोडेड एक
हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे गए 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है, जिसकी कुल मात्रा करीब 2800 लीटर बताई जा रही है। पुलिस को
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर करनी पड़ी। सूचना मिली थी कि झारखंड से गिट्टी के साथ शराब की बड़ी खेप सहरसा जिले के रास्ते भेजी जा रही है। इसके बाद बलवाहट थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान
चलाया। इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर से सरोजा की ओर जा रहे हाइवा ट्रक को रोका गया। तलाशी के क्रम में गिट्टी हटाने पर नीचे से विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक, खलासी और शराब तस्करी सिंडिकेट से जुड़े एक कारोबारी को
गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि जब्त शराब की खेप नए साल के मौके पर खपाने की योजना थी।
पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही शराब तस्करी में संलिप्त पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।




