घर पर अचानक हमला कर घर के कुल चार सदस्यों को तेजधार हथियार से वार कर किया घायल।
जमुई झाझा

जमुई झाझा – सिमुलतला थानाक्षेत्र के कनौदी गांव में रविवार की देर शाम को 20-25 लोगों ने एक घर पर अचानक हमला कर घर के कुल चार सदस्यों को तेजधार
हथियार से वार कर घायल कर दिया। जिसमे एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। सभी घायलों को अन्य लोगों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में
भर्ती करवाया गया जहां सभी घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया। घायल की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी उसका भाई मो.वारिस अंसारी, मो.
वाकिफ अंसारी और तीनों की मां सैदून बीबी के रूप में हुई। घटना को लेकर मो. वारिस ने बताया कि हमलोग घर मे बने किराना दुकान पर मौजूद थे तभी गांव के ही मो. अंसारू, मो.ताहजीन, आरिफ, मुमताज, उमर, सदाम
सहित कुल 20-25 लोग घर पर लाठी डंडे, लोहे का रॉड, तलवार, फरसा, अन्य तेजधार हथियार से लैस होकर आया और गाली गलौज करने का आरोप हमसभी से विवाद कर गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने हमलोगों पर हमला कर तेजधार
हथियार से वार कर घायल कर दिया। मारपीट करने के दौरान किराना दुकान से 5-6 हजार रुपए और मेरे पॉकेट से 10 हजार रुपए भी लूट लिया। वही घटना की जानकारी सिमुलतला पुलिस को भी दी गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।




