घर में गाड़ा गया शव: पैर की उंगलियां दिखीं तो खुला राज, पत्नी–दामाद समेत चार गिरफ्तार।
गया

गया (बिहार)- गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित बेलारपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर के भीतर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने जब अंदर झाँका, तो मिट्टी में दबे एक शव की पैर की उंगलियां दिखाई दीं। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी खोदकर शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान गांव के ही महेश यादव के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि महेश यादव की हत्या उसकी पत्नी, दामाद और घर की दो अन्य महिलाओं ने मिलकर की थी। सभी आरोपी घटना के बाद
फरार थे, जिन्हें पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दामाद बिगु यादव ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि महेश यादव नशे में आए दिन मारपीट करता था और घर में झगड़ा करता था। जमीन बेच देने को लेकर भी परिवार में विवाद चलता
था। इसी रंजिश में चारों ने मिलकर महेश यादव की हत्या कर दी और शव को घर के अंदर गड्ढा खोदकर दफना दिया। मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया कि महेश की पत्नी और दामाद पहले भी मारपीट करते थे। कई बार शिकायत की गई थी। उसे शक था कि परिवार के लोगों ने ही हत्या की साजिश रची है, जो अब सही साबित हुई।
पुलिस को 4 दिसंबर की शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर उसके घर में ही शव गाड़ दिया गया है। मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच में संलिप्त पाए जाने पर दामाद बिगु
यादव और मृतक की पत्नी सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।



