एम.एड छात्र को अपराधियों ने मारी गोली, लूटपाट के विरोध में घटना को दिया अंजाम।
सहरसा

सहरसा – बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने एक एम.एड छात्र को उस समय गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह कॉलेज से अपने घर लौट रहा था। घटना बिहारा थाना क्षेत्र के आरन-विशनपुर के मेनहा
पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर हुई। घायल छात्र की पहचान सुपौल जिले के जगतपुर निवासी नीरज कुमार मिश्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीन की संख्या में अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए और छात्र को रोककर उससे पैसे की मांग करने लगे।
जख्मी नीरज कुमार ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद अपराधियों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान दो गोलियाँ उसकी दोनों जाँघों में जा लगीं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल
रहा है। निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों के अनुसार, दोनों जाँघों में एक-एक गोली लगी है, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की
टीम अस्पताल पहुँची और घायल छात्र तथा उसके परिजनों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों
की फुटेज भी खंगाली जा रही है। परिजनों ने घटना को जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं का परिणाम बताते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




