
नटवार (रोहतास) – नटवार थाना की पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज से राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपालगंज निवासी राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव के रूप में हुई है। मामले में
पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि रोहतास जिले के नटवार स्थित एफसीआई गोदाम से चावल दिलाने के नाम
पर प्रदीप देव ने उनसे अलग-अलग किस्तों में कुल 1 करोड़ 98 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो चावल दिया गया और न ही राशि वापस की गई। बाद में पीड़ित को
यह एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप देव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी में कुल 11 लोगों को नामजद किया
गया है। बिक्रमगंज के एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह से ठगी का मामला है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।




