दहशत फैलाने के लिए हुई फायरिंग में मेदनीचौकी पुलिस ने 4 अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा।
लखीसराय

लखीसराय- जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में आम लोगों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है। सोमवार (15 दिसंबर 2025) की रात करीब नौ बजे मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ग्राम अवगिल में महेंद्र साव की दुकान से लेकर मस्जिद
तक के इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने अवैध हथियारों से फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम
गठित की गई। टीम ने त्वरित छापेमारी कर चार लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने केवल लोगों में भय पैदा करने के लिए फायरिंग की थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार खोखा, एक
काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक तथा चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनुप कुमार (22), पिता—हरेराम पासवान; ओम कुमार (19), पिता—नीरज पासवान; रविश कुमार (23), पिता—
मसुदन महतो, सभी निवासी ग्राम अवगिल, थाना मेदनीचौकी के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अपचारी किशोर को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए वयस्क
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। छापेमारी टीम में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, पु.अ.नि. चंद्रवीर सिंह, उमेश कुमार, नीतू भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।




