बिहारराज्यलोकल न्यूज़

डीएसएम कॉलेज में सोमवार को बोनाफाइड सर्टिफिकेट वितरण को लेकर जमकर हंगामा।

जमुई -

झाझा जमुई – झाझा नगर क्षेत्र स्थित डीएसएम कॉलेज में सोमवार को बोनाफाइड सर्टिफिकेट वितरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे छात्र राजद मुंगेर विश्वविद्यालय सचिव नवीन कुमार की अगुवाई में छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। अचानक लगाए गए ताले की वजह से कॉलेज के अंदर मौजूद सैकड़ों छात्र-छात्राएं बाहर नहीं निकल सके, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामला कॉलेज प्रशासन तक पहुंचते ही प्रभारी प्रोफेसर राकेश पासवान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रदर्शनकारी सचिव नवीन कुमार ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन जानबूझकर छात्र-छात्राओं को बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। उनका कहना था कि सर्टिफिकेट लेने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था, लेकिन दूर-दराज से आने वाले कई छात्रों को लौटाया जा रहा था। उन्होंने प्रो. राकेश पर अभद्र व्यवहार, मनमानी और छात्रहित की अनदेखी का भी आरोप लगाया। साथ ही बताया कि पहले भी सितंबर और 28 नवंबर को प्राचार्य को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रो. राकेश पासवान ने कहा कि सर्टिफिकेट वितरण के लिए उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया था। भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने कर्मी को हस्ताक्षर कर वितरण करने को कहा था। इसी दौरान नवीन कुमार अपने एक सहयोगी के लिए सर्टिफिकेट की मांग करते हुए दबाव बनाने लगे और बात नहीं मानने पर टेबल पर हाथ पटककर हंगामा शुरू कर दिया तथा कुछ छात्रों के साथ मिलकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएचओ संजय सिंह समेत पुलिस बल पहुंचा और समझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर सचिव एवं उसके एक सहयोगी को हिरासत में ले लिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने गेट का ताला खुलवाया, जिसके बाद इंटरनल परीक्षा दे रहे छात्रों ने राहत की सांस ली। एसडीपीओ ने बताया कि प्राचार्य द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!