डीएम का सदर अस्पताल सासाराम में औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी, उपाधीक्षक हटाने का निर्देश।
रोहतास

रोहतास- रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल सासाराम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन की गंभीर खामियां सामने आईं। अव्यवस्था, लापरवाही और कर्मचारियों की
अनुपस्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन को कड़े निर्देश जारी किए। डीएम के अचानक अस्पताल पहुंचने से स्वास्थ्यकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कई वरीय अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौके पर देर से पहुंचे, जबकि कुछ
चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि मरीजों की जान से खिलवाड़ और ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के
क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर, मातृ-शिशु विंग, ब्लड बैंक, दवा वितरण काउंटर एवं विभिन्न जांच केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर में गंभीर विसंगतियां पाई गईं। दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को
लेकर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बी.के. पुष्कर को तत्काल पद से हटाया जाए। साथ ही अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की
लापरवाही दोहराई गई तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल जिले का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है और यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि व्यवस्थाओं में सुधार हो और लापरवाही पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई से आम मरीजों ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद जताई है।




