डीएम आवास के सामने जमुई पुलिस का सघन बाइक चेकिंग अभियान, एसपी ने खुद संभाली कमान।
जमुई

जमुई – जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जमुई पुलिस द्वारा लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जमुई के पुलिस अधीक्षक
विश्वजीत दयाल ने शनिवार को डीएम आवास के सामने विशेष बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहकर जांच कार्य की निगरानी करते नजर आए। बाइक चेकिंग अभियान के
दौरान पुलिस बल ने दोपहिया वाहनों को रोककर हेलमेट, वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र की गहन जांच की। बिना हेलमेट, बिना कागजात एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए आवश्यक जुर्माना भी
लगाया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, वहीं कई लोग नियमों का पालन करते पाए गए। चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जांच के दौरान
आम लोगों के साथ शालीनता बनाए रखें, लेकिन नियमों के उल्लंघन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और अपराध पर नियंत्रण
स्थापित करना है। इस संबंध में एसपी विश्वजीत दयाल ने बयान देते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। बाइक चेकिंग अभियान लगातार विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, सभी आवश्यक कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करने से न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। एसपी के नेतृत्व में चले इस अभियान से यह स्पष्ट संकेत मिला कि जमुई पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसे जिले की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया।




