डाक पार्सल वाहन की आड़ में चल रहा था शराब सप्लाई का नेटवर्क, मुंगेर पुलिस ने किया भंडाफोड़।
मुंगेर

मुंगेर- जिले की हेमजापुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट डाक पार्सल वाहन से भारी मात्रा में विदेशी
शराब बरामद की है। पुलिस ने वाहन से 524 टेट्रा पैक (180 ml) विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 94.32 लीटर बताई गई है। पुलिस के अनुसार, ठंड
के मौसम में शराब की खपत बढ़ जाने के कारण माफिया नए-नए तरीके अपनाकर सप्लाई कर रहे हैं। इसी क्रम में हेमजापुर थाना पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना के सामने से गुजर रहे एक निजी डाक पार्सल
वाहन को रोका गया। वाहन के कंटेनर में सामान्य पार्सल का सामान दिखाई दे रहा था, लेकिन ऊपर बने टूल बॉक्स की जांच में पुलिस चौंक गई। टूल बॉक्स में रखे पाँच झोले आधिकारिक (ऑफिशियल) फाइलों से भरे हुए थे।
जब इन फाइलों की जांच की गई, तो प्रत्येक फाइल के भीतर कई खांचे काटकर उसमें 180 ml के टेट्रा पैक छिपाए गए थे। सभी खांचों में विदेशी शराब के पैकेट भरे हुए मिले। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मो. इरफान (निवासी हजरतगंज बाड़ा, मुंगेर) और संतोष कुमार
(निवासी बख्तियारपुर, पटना) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब लाकर कई बार डाक पार्सल वाहन की आड़ में सप्लाई कर चुके हैं। वाहन पटना से भागलपुर डाक लेकर जाता
था, जबकि रास्ते में मो. इरफान मुंगेर में शराब की खेप उतार देता था। पुलिस ने वाहन समेत सभी पार्सल को जब्त कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी तरह आधिकारिक फाइलों में खांचा बनाकर शराब तस्करी का मामला पकड़ में आ चुका है।




