दादपुर हॉल्ट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार और एक ऑटो गेट के बीच फंसा।
जमुई झाझा

झाझा–जमुई मुख्य रेलखंड के दादपुर हॉल्ट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा टल गया। पूर्वा एक्सप्रेस के गुजरने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे फाटक खोले जाने के दौरान गेटमैन की लापरवाही से एक कार और
एक ऑटो गेट के बीच फंस गए, जो करीब 29 सेकेंड तक वहीं अटके रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ओर का गेट सामान्य रूप से खुल गया, जबकि दूसरी ओर का गेट अचानक जाम हो गया। गेटमैन ने कई बार प्रयास किया,
लेकिन गेट नहीं खुला। बाद में दूसरी चाबी का उपयोग कर फाटक खोला गया और वाहन सुरक्षित बाहर निकल सके। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आई, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि रेल परिचालन
पर किसी तरह कोई प्रभाव नही पड़ा। वीडियो सोमवार की दोपहर का बताया जा रहा है। वही क्रॉसिंग के बीच वाहन फंसे रहने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया
के माध्यम से सामने आया जिसको लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने बताई की स्टेशन मास्टर की ओर से अबतक इस तरह की कोई सूचना नही मिला।
वही यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी वीडियो सामने आने के बाद पता चला है इसको लेकर जांच की जाएगी




