डॉक्टर कॉलोनी के पास सुनसान मैदान में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका।
बिहारशरीफ

बिहारशरीफ – बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी के पीछे चुना गली गढ़पर के पास स्थित खाली मैदान में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक गांव निवासी 24 वर्षीय गोलू उर्फ मंटू
कुमार, पिता सूर्यमणि प्रसाद, के रूप में हुई है। शव की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की बुरी तरह पिटाई कर हत्या की गई और फिर रात के अंधेरे में शव को किसी दूसरी जगह से लाकर सुनसान मैदान में फेंक दिया गया। मृतक के शरीर
पर गंभीर चोटों के कई निशान पाए गए हैं, जो घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इसके बाद बिहार थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,
बिहारशरीफ भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गोलू पिछले दो वर्षों से बिहारशरीफ में किराए के मकान में रहकर एक लैंड ब्रोकर के साथ काम करता था और पढ़ाई भी जारी रखे हुए था। परिजनों के अनुसार, रात करीब 3 बजे गोलू के मोबाइल से परिवार को फोन
आया। कॉल करने वाले युवक ने बताया कि गोलू की स्थिति बेहद खराब है। मृतक की बहन ने उस युवक को सलाह दी कि गोलू को तुरंत सदर अस्पताल ले जाए, लेकिन कॉल कटने के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वही युवक बाद में फिर मृतक के फोन से 20 हजार रुपये की
फिरौती मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिवार इस धमकी और घटना को जोड़कर हत्या की आशंका जता रहा है। घटना पर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और फोन कॉल, फिरौती की मांग, आपसी विवाद, और पेशेगत गतिविधियों सहित सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।




