चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद ने एक मासूम की जान ले ली।
जमुई

जमुई – चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। 11 वर्षीय पवन कुमार की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह रजौन के घने जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के
पड़ोसी नीरज दास को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक पवन कुमार, रजौन निवासी दिनेश दास का बेटा था। परिजनों के अनुसार पवन बुधवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। चिंतित परिवार ने चरकापत्थर थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराने की कोशिश की,
परंतु परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही बरती। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो बच्चे की जान बच सकती थी।परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपी पड़ोसी नीरज दास के साथ कुछ समय से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी जानकारी के आधार
पर पुलिस ने बुधवार रात नीरज दास को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में नीरज दास ने स्वीकार किया कि उसने पवन की हत्या कर शव को रजौन के घने जंगल में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने जंगल से शव बरामद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही
चरकापत्थर थाना पुलिस तथा एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या
पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होते ही दोषी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




