बिहारराज्यलोकल न्यूज़

चलती ट्रेन की चपेट में आने से रेलयात्री गम्भीर रूप से घायल, शोर मचाने पर ट्रेन रोककर यात्री को बाहर निकाला।

जमुई झाझा

जमुई झाझा – झाझा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलयात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों के शोर मचाने पर उक्त ट्रेन को रोककर यात्री को बाहर निकाला गया। उसके बाद आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा घायल यात्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया लेकिन घायल की स्थिति नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया। घायल की पहचान बछवाड़ा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई। घटना को लेकर उसके साथी मो.इरशाद ने बताया कि हमदोनों मधुपुर से बरौनी जाने के लिए साप्ताहिक ट्रेन चारपाली दरभंगा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर सुबह विकास नास्ता करने के लिए कचौड़ी लेने उतरा और दुकानदार के पास 100 रुपए का चेंज नही था जिसपर विकास को रुकने के लिए कहा गया तभी ट्रेन खुल गई जिसके बाद वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण मरीज को करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में ही तड़पना पड़ा। एम्बुलेंस सही समय से घायल को उपलब्ध नही होने के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस चालक व एमटी को कारण पूछा जाएगा। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!