बिहारराज्यलोकल न्यूज़
छोटे से लोहे के सहारे खड़ा जर्जर बिजली खंभा स्थानीय दुकानदारों, गृहस्वामियों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा, अब राहत।
झाझा जमुई

झाझा (जमुई)- मुख्य बाजार में लंबे समय से छोटे से लोहे के सहारे खड़ा जर्जर बिजली खंभा स्थानीय दुकानदारों, गृहस्वामियों और राहगीरों के लिए गंभीर
खतरा बना हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग सक्रिय हुआ और शुक्रवार को एसडीओ विनोद नागर के निर्देश पर बाजार की बिजली आपूर्ति बंद
कर तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने सबसे पहले पुराने, खतरनाक खंभे को हटाया और उसकी जगह नया खंभा स्थापित किया। इसके बाद दुकानों और घरों की बिजली कनेक्शन को पुनः जोड़कर आपूर्ति बहाल कर
दी गई।एसडीओ नागर ने बताया कि यदि लोगों द्वारा पहले ही विस्तार से सूचना दी गई होती, तो विभाग तुरंत
कार्रवाई कर सकता था। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी विद्युत संबंधित खतरे की समय पर जानकारी दें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।




