बूढ़ीखार गांव में दम्पति के साथ पडोसी ने टांगी से वार कर किया घायल, ईलाज के लिए पहुंचा अस्पताल।
झाझा

झाझा – झाझा थानाक्षेत्र के सर्किल नम्बर एक क्षेत्र के बूढ़ीखार गांव में दम्पति के साथ पडोसी ने टांगी से वार कर घायल कर दिया। इधर घायल दम्पति को इलाज के लिए अन्य ग्रामीण की मदद से निजी वाहन से आनन
फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां घायल दम्पति का इलाज हुआ। घायल की पहचान लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रहने वाले चंदन कुमार भारती और उसकी पत्नी ममता कुमारी के रूप में हुई।
चंदन ने बताया कि मेरे ससुराल बूढ़ीखार में पति पत्नी घर बनाकर रह रहे है। पिछले साल पड़ोसी मोहन रविदास और उसके घरवाले हमलोगों के साथ मकान बनाने पर विवाद करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। वही
गुरुवार की दोपहर में मोहन रविदास अपने घर का लोहे का सरिया मेरे घर मे घुसाकर मकान बना रहा था जब मेरी पत्नी इसका विरोध जताया तो मोहन और उसके घर
वाले मारपीट करने लगा। हल्ला सुनकर जब मैं पहुंचा तो मोहन ने मुझे और मेरी पत्नी पर टांगी से वार कर घायल कर। टांगी के वार से महिला का चेहरा कट जाने से वह
गम्भीर रूप से घायल हो गई। इधर पीड़ित ने थाना में घटना की जानकारी देने की बात बताया



