बन्नूबगीचा थाना कांड संख्या 12/25 के फरार अभियुक्तों के घरों पर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई।
लखीसराय

लखीसराय – बन्नूबगीचा थाना कांड संख्या 12/25 से जुड़े डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विधिवत
कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई रविवार 21 दिसंबर को की गई। कुर्की-जप्ती की कार्रवाई फरार अभियुक्तों के विरुद्ध की गई, उनमें श्याम कुमार, पिता ललन यादव, ललन कुमार, पिता धारी महतो दोनों
निवासी ग्राम लाखोचक, थाना किऊल, जिला लखीसराय है। गौरतलब है कि बीते कई माह पूर्व भूइका पहाड़ी पर दो लोगों की हत्या, यानी डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। इस मामले में बन्नूबगीचा थाना
अध्यक्ष आशीष कुमार की सजगता एवं तेज-तर्रार कार्यशैली के चलते कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही 
की जा चुकी है। हालांकि, इसी कांड में शामिल दो अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अभियुक्तों के
न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कानून के तहत उनके घरों की कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ
है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ आगे भी विधिसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा।




