
बांका/गोड्डा – बांका टाउन थाना क्षेत्र में व्यवसायियों से बिलिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने बांका जिले के व्यवसायियों से करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, जबकि देवघर और
गोड्डा के कई व्यवसायियों को भी उसने अपना शिकार बनाया। तीनों जिलों को मिलाकर ठगी की कुल राशि लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस मामले का मुख्य आरोपी विक्रम कुमार है, जो बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलिया गांव का निवासी बताया
जा रहा है। आरोपी को झारखंड के गोड्डा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बांका के कई पीड़ित व्यवसायी गोड्डा पहुंच गए। वहीं, बांका टाउन थाना में भी स्थानीय व्यवसायियों ने आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित व्यवसायियों मयंक मिंकू, विनय कुमार समेत अन्य
दुकानदारों ने बताया कि विक्रम कुमार पहले देवघर में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। बाद में वह बांका पहुंचा और यहां व्यवसायियों को सस्ते और लाइफटाइम बिलिंग सॉफ्टवेयर का झांसा देकर ठगी करने लगा। आरोपी ने लाइफटाइम लाइसेंस, फ्री एसएमएस, फ्री व्हाट्सएप, फ्री वेबसाइट जैसी सुविधाओं
का लालच दिया, लेकिन न तो सॉफ्टवेयर सही ढंग से काम करता था और न ही कोई वादा की गई सुविधा दी गई। व्यवसायियों के अनुसार, जब उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ और उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो आरोपी ने चेक दिया। हालांकि, बैंक में जमा करने पर सभी चेक बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। टाउन थाना में दिए गए आवेदन में
व्यवसायी मयंक मिंकू ने बताया कि वर्ष 2018 में विक्रम कुमार ने उन्हें एक बिलिंग सॉफ्टवेयर बेचा और लाइफटाइम लाइसेंस के नाम पर 16 हजार रुपये लिए। पिछले करीब तीन वर्षों से सॉफ्टवेयर ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसके बावजूद अपडेट और सुधार के नाम पर अलग-अलग समय पर लगभग 50 हजार रुपये और वसूले गए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कई अन्य व्यवसायियों से भी इसी तरह ठगी की। पीड़ितों के अनुसार, शिवम टेलीकॉम से 1 लाख 20 हजार रुपये, बिनय वीडियो से 38 हजार रुपये का मोबाइल, साइट और सॉफ्टवेयर के नाम पर 30 हजार रुपये, भगत ऑप्टिकल्स से 1 लाख रुपये, बौंसी के काजल स्टूडियो से करीब 5 लाख रुपये समेत कई दुकानदारों से नकद और सामान की ठगी की गई। बताया जा रहा है कि विक्रम कुमार पिछले दो वर्षों से बांका जिले के व्यवसायियों को लगातार निशाना बना रहा था। वह सालाना पैकेज, सॉफ्टवेयर रिन्यूअल और सर्विस चार्ज के नाम पर हर महीने दुकानदारों से पैसे वसूलता था। मामले को लेकर बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान ठगी से जुड़े अन्य तथ्यों और पीड़ितों की संख्या का भी खुलासा होने की संभावना है। वहीं, टाउन थाना प्रभारी जीबू कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।




