भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में अम्बेडकर विचार मंच स्थल पर।
जमुई झाझा

झाझा- भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में अम्बेडकर विचार मंच स्थल पर अम्बेडकर विचार मंच की ओर से शनिवार को मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष बनारसी पासवान,
तथा मंच संचालक संजीव कुमार तांती के द्वारा किया गया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ सुनील कुमार चांद, सीओ निशा सिंह, मेमुकारशेड सीनियर डी संजय कुमार
पासवान, रेलवे अधिकारी अनिल कुमार,शैलेश कुमार, नंदकिशोर पासवान, जिप सदस्य धर्मदेव यादव, मोहन पासवान, निखिल रजक, अरबिंद, रणधीर पासवान, पीओ विनोद कुमार, सीताराम पोद्दार सहित उपस्थित अन्य सभी लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर याद किया। मौके पर वक्ताओं ने
बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन सदैव वंचितों की मदद मे कार्य किया। डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान के निर्माता नहीं थे, बल्कि वह सामाजिक उत्थान अर्थशास्त्री, गरीबों के मसीहा व नारी उत्थान के अग्रदूत भी रहे। बाबा साहेब का योगदान समाज के कमजोर वर्गों के लिए
अनमोल है, और उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन से हम सामाजिक न्याय और समानता के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। वक्ताओं ने कहा हमलोग जीवन तभी सफल होगा जब बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चले। शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दे, समाज में रहने
वाले लोगों को एकजुट कर एकसूत्र में बांधकर समाज को नई दिशा की ओर लेकर चले, समाज मे रहने वाले वंचित, गरीब, असहाय लोगों के उत्थान को लेकर संघर्ष करे तभी समाज में आपसी भाईचारा बनेगा और सौहार्दपूर्ण समाज का निर्माण होगा।




