भाजपा नेता के महिला पर आपत्तिजनक बयान पर भाई बीरेंद्र का पलटवार, पत्रकारों पर भी कसा तंज।
पटना

भाजपा के एक नेता द्वारा महिला को लेकर दिए गए बयान पर भाई बीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा, “अगर भाई बीरेंद्र इस तरह का बयान दे देते, तो आप लोग उसे पूरे दुनिया में वायरल कर देते।
पटना – विधानसभा सत्र के पाँचवें और अंतिम दिन सदन की गरमा–गरमी बयानबाज़ी के बाद भी कम नहीं हुई। राजद के वरिष्ठ विधायक भाई बीरेंद्र ने भाजपा के एक नेता द्वारा महिला को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक
बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और संबंधित नेता को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। पत्रकारों द्वारा मामले पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर भाई बीरेंद्र ने मीडिया
के एक हिस्से पर तंज कसते हुए कहा, “अगर भाई बीरेंद्र इस तरह का बयान दे देते, तो आप लोग उसे पूरे दुनिया में वायरल कर देते। लेकिन भाजपा नेताओं के मामले में
आप लोग चुप रहते हैं।” उनके इस बयान से मीडिया गैलरी में मौजूद पत्रकार कुछ क्षण के लिए असहज भी नजर आए। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सदन से अनुपस्थिति को लेकर भी पत्रकारों ने सवाल
किया। हालांकि, इस पर भाई बीरेंद्र ने चुप्पी साध ली और कहा, “घर पर आएगा तो सही जवाब मिलेगा।” उन्होंने संकेत दिया कि तेजस्वी यादव व्यक्तिगत कारणों से
अनुपस्थित हैं, लेकिन जुड़े सवालों का स्पष्ट जवाब देने से उन्होंने परहेज किया। राजद नेताओं के लगातार हमलावर रुख और भाजपा नेताओं के विवादित बयान ने सत्र के अंतिम दिन भी राजनीतिक तापमान को गर्म बनाए रखा।




