बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बगहा में बॉर्डर यूनिटी रन–2025 का आयोजन, केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रहे मुख्य अतिथि।

बगहा

बगहा (बिहार) – भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में एकता, सौहार्द और आपसी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से रामनगर प्रखंड के परसौनी पंचायत में 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), बगहा द्वारा बॉर्डर यूनिटी रन–2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे शामिल हुए। इस अवसर पर 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 2000 पुरुष एवं 500 महिला प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ में स्थानीय युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों और आम जनता के बीच सौहार्द, विश्वास और एकता को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि सीमा की सुरक्षा में तैनात जवान देश की शान हैं। ऐसे आयोजनों से जवानों और आम नागरिकों के बीच आपसी जुड़ाव बढ़ता है, जिससे राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है। उन्होंने युवाओं को खेल और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश भी दिया। 65वीं वाहिनी के सेना नायक एन. एस. मेहरा ने बताया कि यह कार्यक्रम महा निरीक्षक, एसएसबी मुख्यालय पटना के निर्देश पर आयोजित किया गया है, जो भारत–नेपाल सीमा के विभिन्न हिस्सों में एक साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि बॉर्डर यूनिटी रन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना और युवाओं को राष्ट्र सेवा से जोड़ना है। दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप चौधरी को द्वितीय एवं नीरज कुमार पटेल को तृतीय स्थान मिला। महिला वर्ग में पूनम निषाद ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को प्रभावित किया। विजेताओं को सेना नायक एन. एस. मेहरा द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹21,000, द्वितीय स्थान के लिए ₹11,000 तथा तृतीय स्थान के लिए ₹5,100 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं एसएसबी के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में देशभक्ति, अनुशासन और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!