बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 जनवरी 2026 तक छुट्टी।
लखीसराय

लखीसराय – जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 4 जनवरी
2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो 24 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार कक्षा आठ तक के सभी छात्रों के लिए पूर्ण अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा आठ से ऊपर के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियां सावधानी के साथ
जारी रहेंगी। ठंड को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षक विद्यालयों में नियमित
रूप से उपस्थित रहेंगे और प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों की उपस्थिति पर रोक रहेगी, लेकिन सेविकाएं व सहायिकाएं निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करेंगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को
ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड की स्थिति की लगातार समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है। इस आदेश के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, वहीं शिक्षा विभाग को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।




