बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बालिका परी कुमारी को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन-पोषण एवं देखरेख (Pre-Adoption Foster Care) हेतु ओडिशा राज्य के एक दंपति को सौंपा।

लखीसराय

लखीसराय – सोमवार दिनांक 22.12.2025 को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, लखीसराय में एक भावनात्मक एवं महत्वपूर्ण अवसर पर आवासित बालिका परी कुमारी को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन-पोषण एवं देखरेख (Pre-Adoption Foster Care) हेतु ओडिशा राज्य के एक दंपति को सौंपा गया। यह प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण की गई। उल्लेखनीय है कि बालिका परी को 31 जुलाई 2025 को गोपाल भंडार गली, नया बाजार, लखीसराय में झाड़ियों के पास एक कूड़ेदान में झोले के भीतर परित्यक्त अवस्था में पाया गया था। स्थानीय निवासी की तत्परता से उसे तत्काल SNCU, सदर अस्पताल, लखीसराय में भर्ती कराया गया, जहां कुछ दिनों तक उसका समुचित इलाज किया गया। चिकित्सीय देखभाल के उपरांत दिनांक 11 अगस्त 2025 को बालिका को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, लखीसराय में स्थानांतरित किया गया, जहां 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के संरक्षण, पालन-पोषण एवं पुनर्वास की व्यवस्था है। संस्थान में तीन माह से अधिक अवधि तक संरक्षण में रहने के दौरान बालिका की नियमित देखभाल, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विकासात्मक निगरानी की गई। इसी क्रम में CARA के पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत PAP (Prospective Adoptive Parents), जिनका पंजीकरण लगभग तीन वर्ष पूर्व किया गया था, के आवेदन की स्वीकृति उपरांत दत्तक परिवार का नामांकन किया गया। चयनित दत्तक दंपति ओडिशा के कालाहांडी जिला के निवासी हैं तथा भारतीय स्टेट बैंक, नवी मुंबई में वरीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। सभी पदाधिकारियों ने बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि प्रेमपूर्ण पारिवारिक वातावरण में उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। यह अवसर न केवल एक बालिका के सुरक्षित पुनर्वास का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज, प्रशासन एवं संस्थागत व्यवस्था के समन्वित प्रयास से परित्यक्त बच्चों को सम्मानजनक जीवन और स्नेहपूर्ण परिवार उपलब्ध कराया जा सकता है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, सहायक निदेशक सह अध्यक्ष दत्तक ग्रहण समिति, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय लखीसराय, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, संस्थान के समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आया कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!